
Jeevan Shanti Policy: LIC की इस शानदार पॉलिसी में सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी पेंशन
Zee News
LIC New Jeevan Shanti Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई जीवन शांति पॉलिसी की शुरुआत की है. इसमें निवेश कर व्यक्ति जिंदगी भर मासिक पेंशन पा सकता है.
नई दिल्ली: LIC New Jeevan Shanti Policy: अगर आप भी अपने बुढ़ापे के खर्चे को लेकर चिंता में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सिक्योर करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहतर योजना है. LIC ने एक नई और शानदार पॉलिसी (LIC Policy) जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy) की शुरुआत की है. इस पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करने पर जीवन भर गारंटी के साथ पेंशन मिल सकती है. इससे आप अपने रिटायरमेंट (LIC Life Insurance) के बाद के खर्च को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यह योजना LIC के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसा ही है. जीवन शांति पॉलिसी में आपके पास दो Option होते हैं. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. पहले यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है. वहीं, दूसरी यानी डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. सबसे बड़ी बात कि आप चाहें तो अपनी पेंशन तुरंत शुरू भी करा सकते हैं.More Related News