Jeep Meridian Vs Toyota Fortuner: जानें जीप मेरीडियन और टोयोटा फॉर्च्यूनर में कौन है बेहतर
ABP News
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी है. अपने सेगमेंट में इसका भारी दबदबा है. अब इस सेगमेंट में एक और नई एसयूवी आने वाली है. यह जीप मेरीडियन है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी है. अपने सेगमेंट में इसका भारी दबदबा है. अब इस सेगमेंट में एक और नई एसयूवी आने वाली है. यह जीप मेरीडियन है. एक ही सेगमेंट की होने के कारण लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा. ऐसे में कई ग्राहकों को यह कंफ्यूजन हो सकता है कि आखिर दोनों में से कौन सी ज्यादा बेहतर है. तो चलिए, टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरीडियन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं, जिसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए कौन सी एसयूवी ज्यादा बेहतर होगी.
मेरिडियन और फॉर्च्यूनर की डाइमेंशन्सनई जीप मेरिडियन 4,769mm लंबी, 1,859mm चौड़ी और 1,682mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,794mm है. दूसरी तरफ, नई फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,835 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,745 मिमी है. ऐसे में देखा जाए तो इसकी लंबाई और ऊंचाई ज्यादा है हालांकि चौड़ाई और व्हीलबेस कम है.