JEE-Mains results| जेईई मेन के नतीजे हुए जारी, 17 उम्मीदवारों ने स्कोर किए 100%
The Quint
JEE-Mains results| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि जेईई के इन नतीजों में 17 उम्मीदवारों ने 100 फीसदी स्कोर किया है. JEE-Mains National Testing Agency announced result Candidates can check results
जेईई मेन्स (JEE-Mains) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि जेईई के इन नतीजों में 17 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं.JEE Main Result: रिजल्ट ऐसे करें चेकसबसे पहले आधाकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.अब "View Result/Scorecard" लिंक पर क्लिक करें.मांगी गई जानकारी दर्ज करें.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.ADVERTISEMENTजेईई मेन तीसरे सत्र की परीक्षा NTA ने 20, 22, 25 और 27 जुलाई को देशभर के 334 शहरों और 828 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 7.09 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें कि जेईई मेन का आयोजन आईआईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 06 Aug 2021, 10:42 PM IST...More Related News