JEE Mains के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 5 अप्रैल तक करें आवेदन
ABP News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2022 के आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2022 के आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. छात्र -छात्राएं एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विस्तृत जानकरी देख सकते हैं. पहले इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है. छात्र जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने किसी कारण अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
छात्र जेईई मेन्स 2022 के लिए अब 5 अप्रैल को रात 9:50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. साथ ही छात्र 5 अप्रैल की रात 11:50 तक आवेदन शुल्क भी जमा कर पाएंगे. वहीं इस साल विभिन्न विदेशी शहरों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मांग पर जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में 13 मौजूदा शहरों के अलावा कुल 12 नए विदेशी शहरों को भी जोड़ा गया है.