
JEE (Main) 2021 Session 3 Exam: महाराष्ट्र में भारी बारिश, धर्मेंद्र प्रधान बोले- एग्जाम न दे पाने वाल कैंडिडेट्स को मिलेगा दूसरा मौका
ABP News
JEE (Main) 2021 Session 3 Exam: महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. राज्य में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और तबाही का जायजा लिया.
JEE (Main) 2021 Session 3 Exam: महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने ‘जेईई (मेन) 2021 सेशन 3’ की परीक्षा के लिए महाराष्ट्र राज्य के कैंडिडेट्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचने वाले छात्रों को एक और अवसर दिया जाएगा. धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा, “महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए महाराष्ट्र के छात्रों की मदद के लिए मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सलाह दी है कि उन सभी उम्मीदवारों को एक और अवसर प्रदान किया जाए जो ‘जेईई (मेन) 2021 सेशन 3’ की लिए परीक्षा देने के लिए के लिए एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच सकें.”More Related News