JEE Advanced 2021: 5 अक्टूबर को जारी होगी रिस्पॉन्स शीट, 15 अक्टूबर को नतीजे घोषित
ABP News
JEE एडवांस 2021 की प्रोविजनल आंसर की 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की दोनों JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होंगे.
IITs में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए JEE एडवांस 2021 प्रवेश परीक्षा समाप्त हो गई है. अथॉरिटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 5 अक्टूबर मंगलवार को शाम 5 बजे तक जारी की जाएगी.JEE एडवांस 2021 की प्रोविजनल आंसर की 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की दोनों JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होंगे. गौरतलब है कि आंसर-की पर फीडबैक और कमेंट करने के लिए उम्मीदवारों को एक दिन का समय दिया जाएगा. ये ऑप्शन 11 अक्टूबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा.
JEE एडवांस के नतीजे 15 अक्टूबर 2021 को होंगे जारीफाइनल आंसर की और जेईई एडवांस 2021 के नतीजे 15 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. JEE (एडवांस्ड) 2021 में रैंक हासिल करने वाले छात्र IIT में सीटों के लिए जॉइंट सीट अलोकेशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे.