JEE 2022 Dates: छात्रों की मांग पर जेईई मेन परीक्षा की तारीखें बदली, यहां देखें नया शेड्यूल
ABP News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों में लगतार बदलाव किया जा रहा है. जेईई मेन परीक्षा 21 अप्रैल से होनी वाली वह अब स्थगित कर दिया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों में लगतार बदलाव किया जा रहा है. जेईई मेन परीक्षा 21 अप्रैल से होने वाली थी लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की तारीख को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. छात्रों की मांग थी कि परीक्षा अप्रैल के बाद आयोजित की जाए और साथ ही परीक्षा में बैठने के लिए 2 की जगह 4 मौके दिए जाएं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों की मांग को मानते हुए जेईई मेन परीक्षा 2022 की तारीखों में बदलाव कर दिया है. नई तारीखों के अनुसार सेशन 1 की परीक्षा अब 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27,28 और 29 जून 2022 आयोजित की जाएगी. वहीं सेशन 2 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को समय-समय पर विजिट करते रहें. इससे पहले 16 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, उसके बाद परीक्षा की तारीख 21 अप्रैल की गई थी. अब यह बदल कर जून जूलाई कर दी गई है. छात्र -छात्राएं एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर पर विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं.