JDU National Executive Meeting: आज तय हो सकता है पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, MP ललन सिंह को मिल सकती है जिम्मेदारी
ABP News
सांसद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से पांच दिन पहले उनकी बात हुई थी. उन्होंने 30 जुलाई को दिल्ली आने की बात कही थी. लेकिन पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेगा. पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उनके द्वारा किसी अन्य नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने की अटकलों के बीच यह बैठक बुलाई गई है. बैठक शाम 4 बजे जंतर-मंतर स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में होगी. बता दें कि सुबह 11 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हो गई. शाम 4 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी, लेकिन उससे पहले तीन बजे पार्टी के सभी सांसदों की बैठक होगी. इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारीMore Related News