![JDU MLA गोपाल मंडल ने तेज प्रताप को बताया 'बहरूपिया', कहा- वो कभी नहीं बन सकते नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/9d4d9bf29091ee5ec3a2f6ea914a51f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
JDU MLA गोपाल मंडल ने तेज प्रताप को बताया 'बहरूपिया', कहा- वो कभी नहीं बन सकते नेता
ABP News
लालू यादव के पटना आने के संबंध में उन्होंने कहा, ' बिल्कुल आना चाहिए उन्हें. उनके आने से असर पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस-आरजेडी अलग लड़ रही है. तो इसी से पता लग गया है कि क्या होने वाला है.'
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) दोनों भाइयों के बीच पावर के लिए खींचतान जारी है. दोनों भाइयों के बीच जारी इस खींचतान पर सत्ता पक्ष के नेता लगातार तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने पूरे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
तेज प्रताप नेता नहीं हो सकते
More Related News