JDU के नए अध्यक्ष बनाए गए सांसद ललन सिंह, RCP सिंह की जगह लेंगे
The Quint
Bihar: लल्लन सिंह को जेडीयू का नया अध्यक्ष बनाया गया है. MP Lalan Singh will be the new President of JDU party, after RCP Singh resigns.
सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) को जेडीयू (JDU) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया. बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद से आर सी पी सिंह ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद ललन सिंह को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई.JDU के मौजूदा अध्यक्ष आरसीपी सिंह को हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्री बनाया गया है.राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे. बैठक में नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह के अलावा, पार्टी के सांसद, राज्यों के प्रमुख और कार्यकारी सदस्य भी मौजूद थे.पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को हाल ही में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के दौरान मंत्री बनाया गया था, जिसके बाद से ही अध्यक्ष पद पर नए व्यक्ति की ताजपोशी तय मानी जा रही थी. क्योंकि केंद्र सरकार में मंत्री बन जाने के बाद संगठन के लिए समय निकालना आरसीपी सिंह के मुश्किल साबित हो रहा था. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पहले आरसीपी सिंह JDU के प्रदेश अध्यक्ष बने थे और बाद में पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंपी थी.नीतीश कुमार के करीबी हैं ललन सिंहबिहार के मुंगेर से सांसद ललन सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी कहे जाते हैं. खास बात है कि JDU की स्थापना के समय से ललन सिंह, नीतीश कुमार के साथ बने हुए हैं. ललन सिंह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. लालू यादव के खिलाफ नीतीश के साथ मिलकर ललन सिंह हमेशा से मोर्चा खोलते रहे हैं. एनडीए कोटे से मोदी सरकार में मंत्री बनने की रेस में भी ललन सिंह का नाम चल रहा था. हालांकि, पार्टी ने आरसीपी सिंह का नाम आगे बढ़ाया था. ऐसे में अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 31 Jul 2021, 6:40 PM IST...More Related News