JDU की बैठक में सामने आई पार्टी की सच्चाई, दो गुटों में बंटे दिखे कार्यकर्ता, इस बात को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं
ABP News
आरसीपी सिंह के तस्वीर नहीं होने पर उन्होंने कहा कि फोटो लगना और नहीं लगना कोई मुद्दा नहीं है. फोटो से न कोई नेता बनता है और न ही बिगड़ता है. नीतीश कुमार को पहचान के लिए फोटो की जरूरत है क्या?
गया: शहर के कैंट एरिया स्थित एक रिसोर्ट में शनिवार को जेडीयू (JDU) जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जेडीयू जिला संगठन प्रभारी ललन पासवान (Lalan Paswan), गया सांसद विजय कुमार (MP Vijay Kumar), टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा (Abhay Kushwaha), एमएलसी संजीव कुमार सिंह (Sanjeev Kumar Singh), अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव (Krishna Nandan Yadav), गुरुआ के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा (Surendra Pratap Sinha) सहित पार्टी के कई नेता और विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
बैठक से पहले शुरू हुए तू-तू मैं-मैं
More Related News