Jaya Bachchan जहां भी गईं वहीं गाड़े अपने झंडे, पति Amitabh Bachchan के लिए लिख डाली थी फिल्म
Zee News
जया बच्चन (Jaya Bachchan) का जन्म 9 अप्रैल 1948 को हुआ था. चुलबुली एक्ट्रेस जया बच्चन अपने फिल्मी करियर में काफी कामयाब रहीं. उनकी लिखी हुई फिल्म ने भी पर्दे पर खूब कमाल दिखाया. जया ने जहां भी हाथ डाला वहां से सोना निकाला. आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) 9 अप्रैल को 73 साल की हो जाएंगी. जया बच्चन ने जहां भी कदम रखे वहां सफलता हासिल की. फिर चाहे वो एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने को लेकर हो या शहंशाह की स्क्रिप्ट लिखने को लेकर हो. जया ने अपने हर रोल को बखूबी निभाया है. जया बच्चन (Jaya Bachchan Unknown Facts) ने महज 15 साल की उम्र में अभिनय करियर की शुरुआत की थी. जया ने साल 1963 में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. यहीं से एक्ट्रेस ने अपने सपने को जीना शुरू किया.More Related News