
Jaya Bachchan की ये एक शर्त मान लेतीं Karishma Kapoor तो आज होतीं Abhishek Bachchan की वाइफ!
ABP News
कहते हैं कि जया बच्चन नहीं चाहतीं थीं कि करिश्मा कपूर, अभिषेक बच्चन से शादी के बाद फिल्मों में काम करें. हालांकि, जया बच्चन की इस शर्त पर करिश्मा को एतराज था.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी एक समय अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) के साथ तय हो गई थी, दोनों की इंगेजमेंट भी हो गई थी. ख़बरों की मानें तो अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के बीच नजदीकियां फिल्म ‘हां मैने भी प्यार किया’ के दौरान बढ़ीं थीं. हालांकि, इंगेजमेंट होने के बावजूद अभिषेक और करिश्मा की शादी नहीं हो सकी थी.More Related News