Jay Shah On Mohammed Shami and Rishabh Pant: मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर... ऋषभ पंत के सामने जय शाह ने रखी ये शर्त
AajTak
BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. शमी की पिछले महीने टखने की सर्जरी हुई है. दूसरी ओर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी. अब भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भाग लेने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) को बड़ा झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल में भाग नहीं ले पाएंगे.
शमी की पिछले महीने टखने की सर्जरी हुई थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. पंत को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना के बाद से खेल से दूर हैं.
Pushing the limits 💪#RP17 pic.twitter.com/XyDmSWic3H
ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और केएल राहुल को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. शाह ने बताया कि टखने की सर्जरी से उबर रहे शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं. भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. शमी ने भारत के लिए अपना पिछला मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेला था.
शमी टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर!
जय शाह ने मीडिया से कहा, 'शमी की सर्जरी हो गई है और वह भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है. केएल राहुल को इंजेक्शन की जरूरत थी. उन्होंने रिहैब (चोट से उबरने की प्रक्रिया) शुरू कर दिया है और एनसीए में हैं.' राहुल दाहिने क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियां) में दर्द की शिकायत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी चार मैच नहीं खेल पाए थे. लंदन में इलाज कराने के बाद उनके IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए खेलने की उम्मीद हैं.