
Jay Bhanushali और Mahhi Vij ने बीच पर मनाया बेटी Tara का दूसरा जन्मदिन
ABP News
जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने मंगलवार को अपनी बेटी तारा (Tara) का जन्मदिन मनाया और इस मौके पर एक तस्वीर और वीडियो शेयर की....
Jay Bhanushali and Mahhi Vij celebrated daughter Tara 2nd birthday: एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने मंगलवार को बेटी तारा का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खास मौके की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया. माही विज ने अपनी बेटी के लिए एक लंबा नोट लिखा, 'आज आप 2 साल की हो गईं, तो मैं आपको बता दूं कि मैं इतनी गर्वित मां हूं! समय बीत चुका है और मुझे लगता है कि कल ही की तरह मैंने आपको पहली बार अपनी बाहों में लिया था. आप बहुत प्यारी हैं. आपके सभी गुण मुझे एहसास कराते हैं कि एक दिन आप खूबसूरत युवा लड़की और महिला के रूप में खिलेंगी. एन आईसीयू में रहने और इससे लड़ने से लेकर आज तक इतना प्यारा बच्चा होने और सभी को इतनी गर्मजोशी के साथ प्यार करने तक, आपकी मां होने का सफर वास्तव में मेरे लिए एक खूबसूरत अनुभव रहा है.' A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij)More Related News