![Jawahar Navodaya Vidyalaya: कक्षा 6 के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, जानिए जरूरी बातें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/21/877729-jawaharschool.jpg)
Jawahar Navodaya Vidyalaya: कक्षा 6 के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, जानिए जरूरी बातें
Zee News
शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
JNVST 2021 Exam Date Announced:जवाहर नवोदय विद्यालयों (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में एडमिशन की चाह रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छह में प्रवेश के वास्ते छात्रों के चयन के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021, 11 अगस्त 2021 को सभी सुरक्षा सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. पूरे देश में आयोजित होती है परीक्षा JNVST कक्षा 6 एंट्रेंस परीक्षा पूरे देश में नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए एक अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है. ये परीक्षा कई भाषाओं में आयोजित की जाती है. नवोदय विद्यालय में पढ़ना कई छात्रों का सपना होता है. इसलिए इस परीक्षा को लेकर देश भर के छात्र बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.More Related News