Javeline Thrower Marriage: अंजली के साथ सात फेरे लेंगे शिवपाल सिंह, टोक्यो ओलंपिक में कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व
ABP News
Olympion Javeline Thrower Marriage: टोक्यो ओलंपिक से पहले शिवपाल सिंह अभ्यास में इतने व्यस्त थे कि वो दो साल तक घर नहीं जा सके थे.
Tokyo 2020 Olympion Marriage: इस साल एशियन गेम्स (Asian Games) और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की तैयारी में जुटे भारतीय जेवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह (Shivpal Singh) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपक में सिल्वर मेडल जीतने वाले शिवपाल सिंह फिलहाल इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में सीनियर नॉन कमिसन्ड ऑफिसर हैं. 85.47 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले शिवपाल ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ टोक्यों की उड़ान भरी थी.
हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद को फाइनल राउंड में जगह नहीं बना सके, जबकि उनके साथी नीरज चोपडा ने जोहनेस वेटर जैसे दिग्गज ओलंपिक चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता. ये भारत के ट्रैक एंड फील्ड (Track and Field) इवेंट में पहला पदक भी था. टोक्यो में निराशा के बाद देश लौटे शिवपाल एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटे हुए हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवपाल सिंह 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.