![Jasprit Bumrah को ICC रैंकिंग में नुकसान, Virat Kohli और Rohit Sharma इस पायदान पर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832787-jasprit-bumrah.jpg)
Jasprit Bumrah को ICC रैंकिंग में नुकसान, Virat Kohli और Rohit Sharma इस पायदान पर
Zee News
ICC ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को एक पायदान का नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी (ICC) द्वारा बुधवार को जारी की गई वनडे रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे स्थान से खिसक कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली और रोहित के क्रमश: 857 और 825 अंक हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बल्लेबाजी सूची में 865 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. गेंदबाजी में बुमराह (Jasprit Bumrah) 690 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 अंक के साथ शीर्ष चल रहे हैं. बोल्ट के बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन (725) तीन स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (708) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (691) का नंबर आता है.More Related News