Jasprit Bumrah के बॉलिंग एक्शन पर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- लंबे समय तक टिक पाएंगे, यह कहना मुश्किल है
ABP News
हेडली ने आईसीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ' बुमराह का गेंदबाजी अनऑर्थोडॉक्स है क्योंकि उनका रनअप भी नहीं है. उनका तकनीक काफी शानदार है और उन्होंने इसे प्रभावी तरीके से साबित भी किया है. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंद को रिलीज करते समय अपनी शक्ति और गति का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.'
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली ने कहा है कि अपने अनऑर्थोडॉक्स एक्शन के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहती है. हेडली ने हालांकि साथ ही बुमराह की तकनीक की तारीफ भी की. हेडली ने आईसीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, " बुमराह का गेंदबाजी अनऑर्थोडॉक्स है क्योंकि उनका रनअप भी नहीं है. उनका तकनीक काफी शानदार है और उन्होंने इसे प्रभावी तरीके से साबित भी किया है. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंद को रिलीज करते समय अपनी शक्ति और गति का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं." खुद एक तेज गेंदबाज रह चुके हेडली ने कहा कि बुमराह कितने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर टिक पाएंगे, यह कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा, " बुमराह क्रिकेट में कितने लंबे समय तक टिक पाएंगे, यह कहना मुश्किल है. वह अपने एक्शन के कारण अधिक चोटिल हो सकते हैं."More Related News