
Jasmin Bhasin Birthday: भोले अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं जैस्मीन भसीन, अली गोनी को कर रही हैं डेट
ABP News
Happy Birthday Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन 28 जून का अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. टशन-ए-इश्क और दिल से दिल तक शो के जरिए जैस्मिन हजारों दिलों पर राज करती है. हालांकि आजकल वे अपने प्रोफेसनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं. जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिश्ते अब किसी से छुपी हुई नहीं है. दोनों इसे अब छुपाते भी नहीं है.
Happy Birthday Jasmin Bhasin: फेमस टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया फैंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. 28 जून को वह अपना 30 वां जन्म दिन मना रही है. इस मौके का उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Tashan-e-Ishq और Dil Se Dil Tak से शोहरत कमाने वाली जैस्मिन अब इंडस्ट्री की जानी-पहचानी हस्ती हैं. हालांकि आजकल वे अपने प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं. अली गोनी के साथ जैस्मिन का रिलेशनशिप अब ज्यादा मशहूर हो गया है. बिग बॉस 14 में अली गोनी के साथ उनका रिश्ते शो के बाद भी कायम है. इसलिए जैस्मिन भसीन और अली गोनी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. बिग बॉस 14 में जाने से पहले अली और जैस्मिन एक दूसरे को अपना बेस्टफ्रैंड बताते थे, लेकिन शो में दोनों ने एक दूसरे के लिए खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर दिया.More Related News