Japan में 1000 साल से 'Killing Stone' में कैद खुंखार प्रेत हुआ आजाद, वहां के लोग कर रहे चौंकाने वाले खुलासे
ABP News
स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें कैद एक आत्मा आजाद हो गई है जो इस पर विश्वास करने वालों के लिये चिंता की बात है. जापान की पौराणिक कथाओं के अनुसार इस चट्टान का नाम सेशो-सेकी है जौ टैमोमो-नो-मै का घर थी.
अपने अस्तित्व में आने से लेकर अब तक दुनिया और मानव जाति कई तरह के संकटों से जूझ रही है. इतनी बड़ी दुनिया के किसी हिस्से में युद्ध चल रहा है तो किसी हिस्से में लोगों के पास खाने के लिये खाना नहीं है. कहीं दुनिया बारिश तो कहीं पर सूखे की समस्या से परेशान है. वहीं पिछले दो वर्षों में दुनिया ने कोविड जैसी महामारी का भी डटकर मुकाबला किया है.
इसी बीच जापान में एक अजीबोगरीब संकट ने कुछ लोगों की रातों की नींद को उड़ा दिया है. जापान के कुछ स्थानीय लोगों को मानना है कि करीब एक 1000 साल से एक पत्थर में कैद 'खुखार प्रेत' अब आजाद हो गया है. जापान में इस पत्थर को किलिंग स्टोन के नाम से जाना जाता था जो अब टुकड़ों में टूट गया है.