January 2022 Films Calendar: साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस से लेकर OTT पर ये फिल्में और वेब सीरीज हो रही है रिलीज, ये रही जनवरी की लिस्ट
ABP News
Films And Web Series Release Calender: नया साल शुरू होते ही बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर धमाका होने वाला है. यहां देखिए जनवरी 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट:
Films And Web Series Releasing In January 2022: नए साल 2022 की शुरुआत काफी फिल्मी होने वाली है. साल के पहले ही महीने यानि के जनवरी (Janury 2022 Box Office) में काफी सारी बिग बजट फिल्में और मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में हम आपके लिए जनवरी में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों और वेब सीरीज की डिटेल्ड लिस्ट लेकर आए हैं. यहां देखिए जनवरी 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट:
RRR (7 जनवरी 2022)फिल्म मेकर राजामौली (Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) एक बिह बजट फिल्म का जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी मंजी हुई है. फिल्म में साउथ के सुपर स्टार अभिनेता राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Junoir NTR), एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे स्टार अहम रोल हैं. आरआरआर (RRR Trailer) का ट्रेलर एक्शन और इमोशन्स से भरपूर नजर आ रहा है. इसे देखने के बार हर किसी से रोंगटे खड़े हो गए हैं. ट्रेलर में शानदार डायलॉग्स भी सुनने को मिले हैं. जिसे देखने के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. ये फिल्म 7 जनवरी 2022 (RRR Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले 3 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आए हैं.