Janta Darbar: पटना में आज से लगेगा जनता दरबार, लोगों की समस्याओं को सुनेंगे CM नीतीश कुमार
ABP News
जनता दरबार में केवल एएनआई, पीटीआई और यूएनआई को ही प्रवेश की दी गई अनुमति.सुबह 10ः30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, लोगों की जांच के लिए गेट पर लगाए गए डॉक्टर.
पटनाः सोमवार को फिर से जनता दरबार लगने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जनता के दरबार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सुबह 10:30 बजे से मुख्यमंत्री आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से इस बार का जनता दरबार थोड़ा अलग है. मोबाइल एप से शिकायतें मगाई गई हैं. अधिकतम 300 से 400 लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी. लोगों की जांच के लिए गेट पर लगाए गए डॉक्टरMore Related News