Janmashtami 2021: प्रकट हुए बाल कृष्ण, मथुरा से लेकर द्वारकाधीश तक कान्हा ही कान्हा
ABP News
Janmashtami 2021: पूरा देश भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबा हुआ है. अलग-अलग राज्यों में भगवान कृष्ण के मंदिर को सजाया गया है. भगवान कृष्ण विष्णु के आठवें अवतार हैं.
Janmashtami 2021: जनमाष्टमी के मौके पर पूरा देश भगवान कृष्ण भक्ति में डूबा हुआ है. वे भगवान विष्णु के आठवें अवतार हैं. अलग-अलग राज्यों में मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है. अहमदबाद के एक मंदिर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं. कृष्ण की नगरी मथुरा में भव्य तरीके से भगवान कृष्ण के मंदिर को सजाया गया है. मथुरा के अलग-अलग मंदिरों में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुबह-सुबह भक्तों की भीड़ उमड़ी और दिन चढ़ने के साथ ही वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वृंदावन में दिन में तीन मंदिरों में उत्सव मनाया गया. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने कहा, "जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शहनाई पर मधुर धुन बजने के साथ ही भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रांगण में नृत्य किया."More Related News