Janmashtami 2021: धन-संपत्ति, संतान, नौकरी पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन पढ़ें ये पाठ, मिलेंगे 10 लाभ
ABP News
देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पूजा करने और उपवास रखने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और मनोकामना पूर्ण होती है.
Janmashtami 2021 Date: देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पूजा करने और उपवास रखने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और मनोकामना पूर्ण होती है. आज के दिन भगवान श्री कृष्ण की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. घरों में लड्डू गोपाल को सजाया जाता है, उनका पालना फूलों से सजा कर उसमें लड्डू गोपाल (laddu gopal) को बैठाया जाता है. घर के आंगन में रंगोली आदि बनाई जाती है. दिनभर उपवास रखा जाता है. भगवान के जन्म के बाद उन्हें भोग लगाने के लिए माखन-मिश्री (makhan mishri) और 56 भोग (chappan bhog ) की तैयारी की जाती है. उन्हें पंचामृत का भोग लगाया जाता है इसके बाद उसे प्रसाद स्वरुप लोगों में बांट दिया जाता है. रात तक जागरण करके भगवान श्री कृष्ण का जाप किया जाता है. इस दिन ऐसा माना जाता है कि निरंतर चालीसा पढ़ने से यश, सुख समृद्धि, धन-वैभव, पराक्रम, सफलता, खुशी, संतान, नौकरी, प्रेम आदि 10 लाभों की प्राप्ति होती है. कृष्ण चालीसा पाठ (krishna chalisa path)More Related News