![Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार पूजन से पाएं मनचाहा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/d6a1c5c613b20b6fa4d9e83b5ea20f6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार पूजन से पाएं मनचाहा लाभ
ABP News
कृष्ण जन्माष्टमी पर राशि और ग्रह दशाओं की बेहद अहम भूमिका है. श्रीकृष्ण जी का भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को जन्म हुआ था, आइए जानते हैं कि राशि के अनुसार उनकी पूजा का विधान क्या है.
Janmastami 2021 : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का शुभारंभ 29 अगस्त को रविवार रात 11 बजकर 25 मिनट से हो रहा है. तिथि का समापन 30 अगस्त दिन सोमवार को देर रात 01 बजकर 59 मिनट पर होगा. मान्यता है कि विष्णुजी ने पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए श्रीकृष्ण के रूप में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में अवतार लिया था. हर साल भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. ऐसे में श्रीकृष्णजी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार मंत्र और जाप करना सार्थक माना गया है. पूजा सामग्रीभगवान कृष्ण की पूजा सामग्री में एक खीरा, चौकी, पीला साफ कपड़ा, कृष्ण के बाल रूप की मूर्ति, सिंहासन, पंचामृत, गंगाजल, दूध, दही, शहद, दीपक, घी, बाती, धूपबत्ती, चंदन, अक्षत यानी साबुत चावल, तुलसी का पत्ता, माखन, मिश्री, भोग सामग्री जरूरी है.More Related News