
Janmashtami 2021: जन्मष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ इस देवी की पूजा दूर करेगी धन की समस्या
ABP News
Janmashtami 2021: जन्माष्टमी का पर्व पंचांग के अनुसार 30 अगस्त 2021, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए इस दिन ये उपाय करें.
Janmashtami 2021: जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमाधाम से मनाया जाता है. इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाने की परंपरा है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि को हुआ था. इसीलिए भादो कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है. जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है. श्री कृष्ण का जन्म मथुरा के उग्रसेन राजा के बेटे कंस का वध करने के लिए हुआ था. शास्त्रों के अनुसार द्वापर युग में मथुरा के राजा उग्रसेन के बेटे कंस ने उन्हें सिंहासन से उतार कर जेल में बंद कर दिया, और खुद को राजा बन गया. राजा की एक बेटी भी थी जिनका नाम, देवकी था. देवकी का विवाह वासुदेव के साथ हुआ था. लेकिन जब कंस देवकी को विदा कर रहा था, उसी समय आकाशवाणी हुई कि, देवकी का आठवां पुत्र ही कंस का वध करेगा. इस आकाशवाणी को सुनकर कंस बुरी तरह से घबरा गया. कंस ने बहन देवकी की हत्या करने की ठान ली. लेकिन उस दौरान वासुदेव ने कंस को समझाया कि देवकी को मारने से क्या होगा. देवकी से नहीं, बल्कि उसको देवकी की आठंवी संतान से भय है.More Related News