
janmashtami 2021 : क्यों श्री कृष्ण को लगाते हैं छप्पन भोग, जानें कौन से छप्पन आहार होते हैं शामिल
NDTV India
janmashtami 2021 : सभी गोपियां श्री कृष्ण को अपने वर के रूप में देखना चाहती हैं. इस स्नान के बाद सभी गोपियों ने मां कात्यायनी से वर चाहा कि उन्हें श्री कृष्ण ही पति के रूप में मिलें. अपने इस वर के बदले उन्होंने मां कात्यायनी को उद्दापन में छप्पन तरह के आहार देने की मन्नत मांगी थी. बस इसी के बाद से छप्पन भोग आस्तित्व में आया.
janmashtami 2021 : जन्माष्टमी के दिन पूजा के दौरान श्री कृष्ण भगवान को छप्पन भोग लगाया जाता है. इस दिन कृष्ण भक्त पूरा दिन कृष्ण का नाम रमने में बिताते हैं. और दिन का अंत अपने परम प्रिय कृष्ण की पूजा अर्चना और भोग के बाद अपने व्रत को खोलने के साथ करते हैं. इस दिन नंद के लाल को छप्पन भोग लगाए जाते हैं. अक्सर यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा कि छप्पन भोग क्या है. यह क्यों लगाया जाता है. इसके पीछे की कहानी क्या है और इसमें कौन-कौन से छप्पन आहारों को भोग में शामिल किया जाता है. तो चलिए एक नजर इसी परMore Related News