
Janmashtami पर आज बना द्वापर युग जैसा अद्भुत संयोग, बिल्कुल न करें ये 5 गलतियां
Zee News
जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन कुछ काम न करने की मनाही की गई है. जन्माष्टमी का व्रत (Janmashtami Vrat) करने वालों और ना करने वालों दोनों को ही आज के दिन ये गलतियां नहीं करनी चाहिए.
नई दिल्ली: भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) का जन्मोत्सव हिंदू धर्म में बहुत बड़ा पर्व माना गया है. इस साल की जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) तो कई मायनों में बहुत खास हैं. इस साल जन्माष्टमी पर ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है, जो द्वापर युग में श्रीकृष्ण के जन्म के दिन बना था. आज 30 अगस्त को भी श्रीकृष्ण के जन्म के दिन की तरह रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) भी रहेगा और आधी रात को वृष राशि का चंद्रमा भी रहेगा. इसके अलावा आज सोमवार (Monday) भी है, सोमवार और बुधवार के दिन जन्माष्टमी का पड़ना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की ज्यादा से ज्यादा आराधना करना बेहद शुभ फलदायी साबित होगा. इसके अलावा उन चीजों से भी बचना जरूरी है, जो भगवान श्रीकृष्ण को नापसंद हैं.More Related News