![Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/dffc2679b54aa7aed0daee6e5ad64a08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो
ABP News
Janhvi Kapoor Movies: रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.
Janhvi Kapoor South Film Industry Debut: साउथ सुपरस्टार फिल्म आरआरआर (RRR Movie) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी अगली फिल्म में फिल्म डायरेक्टर बुची बाबू (Buchi Babu) के साथ काम करने वाले हैं. जूनियर एनटीआर (Jr NTR New Movie) की अगली फिल्म को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन साउथ सुपरस्टार की फिल्म को लेकर चर्चाएं जरूर शुरू हो गई हैं. ऐसी चर्चा है कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR New Movies) के साथ हीरोईन बॉलीवुड की धड़क गर्ल यानी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) होंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर (Jr NTR) एक और पैन इंडिया फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. आरआरआर (RRR Release) की रिलीज से पहले की पॉपुलैरिटी देखने के बाद साउथ सुपरस्टार ने एक और बड़ी पैन इंडिया फिल्म बनाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो जाए.