
Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, कई बार लोगों से बचने के लिए छिपी हैं कार की डिक्की में, इसलिए साथ रखती थीं कंबल
ABP News
Janhvi Kapoor in Star Vs Food: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो पैपराज़ी से बचने के लिए एक बार अपनी कार की डिक्की में छुप गई थीं....
Janhvi Kapoor in Star Vs Food: स्टार वर्सेज फ़ूड (Star Vs Food) शो के दौरान, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने पुराने दिनों की एक घटना लोगों के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि वो एक बार पैपराज़ी से बचने के लिए अपनी कार की डिक्की में छिप गई थीं. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) 'स्टार वर्सेस फ़ूड' (Star Vs Food) के दूसरे सीज़न की पहली गेस्ट रहीं. इस दौरान उन्होंने अपने बारे में कई किस्से शेयर किए. जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने बताया कि कैसे वह कभी-कभी अपनी कार में पैपराज़ी से छिप जाती है. A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)More Related News