Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेगा पूरे 1.3 लाख का फायदा, फटाफट आज ही खुलवा लें खाता
ABP News
Jandhan Account: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जनधन खाताधारकों (Jandhan account) को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं.
Jandhan Account: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जनधन खाताधारकों (Jandhan account) को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आपने भी जनधन खाता खुलवाया है या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि सरकार की ओर ग्राहकों को 1.3 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है. बता दें पीएम मोदी की जनधन योजना काफी फमेस है. इस योजना के तहत आम जनता में बैंकिग सेवाओं का विस्तार हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 1.3 लाख का फायदा ले सकते हैं-
कैसे मिलता है 1.30 लाख का फायदा?केंद्र सरकार की इस योजना में खाताधारकों को दो तरह के बीमा की सुविधा दी जाती है. इसमें पहला दुर्घटना बीमा है और दूसरा जनरल इंश्योरेंस है. अकाउंट होल्डर को 1,00, 000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. तो इस तरह से आपको पूरे 1.30 लाख रुपये का फायदा मिलता है.