Janata Darbar: गोपालगंज के युवक की शिकायत सुन चौंक उठे नीतीश कुमार, विभाग को फोन लगाया, कहा- ये तो फ्रॉड है
ABP News
बता दें कि मुख्यमंत्री जिन विभागों की समस्याएं सुनेंगे उनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा समेत कई विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना. इसके बाद समाधान का प्रयास किया.
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 'जनता दरबार’ दरबार लगाया. इस दौरान कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिसका मुख्यमंत्री ने समाधान करने का प्रयास किया. जनता दरबार में बिजली बिल की समस्या को लेकर गोपालगंज से आए एक युवक की शिकायत सुनकर चौंक उठे. दरअसल, युवक का कहना था कि उसने 2013 में बिजली का कनेक्शन लिया था. कनेक्शन लेने के बाद से ही बिजली बिल का भुगतान किया जाता रहा है. इसके बाद भी अचानक एक महीने का 80 हजार रुपये से अधिक का बिल भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बात सुनकर सन्न रह गए. कहा कि यह तो गंभीर मामला है. सीएम ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जब 2013 में बिजली कनेक्शन दिया गया तो मीटर रीडिंग क्यों नहीं हुई? यह तो है. उन्होंने कहा कि इसमें जो दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को भी छोड़ना नहीं है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई करें.