
Janam Kundali: संतान की शिक्षा को लेकर परेशान हैं तो इन ग्रहों के दोष को दूर करें
ABP News
Janam Kundali: संतान को लेकर हर माता पिता सजग रहते हैं. संतान योग्य और शिक्षित बने इसके लिए कठोर परिश्रम और त्याग करते हैं. कभी कभी ग्रहों की अशुभता भी संतान की शिक्षा में बाधा डालती है. इसलिए इनका उपाय जरूरी है
Jyotish Remedies: शिक्षा के महत्व से सभी परिचित हैं. शिक्षा से ही हर प्रकार के अंधकार को दूर किया जा सकता है. शिक्षा से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. संस्कारों के साथ शिक्षा का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. यही कारण है कि हर माता पिता अपनी संतान की बेहतर शिक्षा के लिए गंभीर रहता है. लेकिन कई बार अथक प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. जिस कारण संतान के भविष्य की चिंता सताने लगती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब जन्म कुंडली में बैठे ग्रह अशुभ फल देने लगते हैं तो संतान की शिक्षा प्रभावित होती है. कभी ग्रहों की स्थिति और दशाओं के कारण शिक्षा बाधित होती है या फिर रूकने के भी योग बन जाते हैं. इसलिए कुंडली में बैठे ग्रहों की स्थिति का भी एक बार आंकलन करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है.More Related News