Janakpur Dhaam: जनकपुर धाम की विवाह पंचमी को लेकर बढ़ी रौनक, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
ABP News
विवाहोतेसव के बाबत मंदिर प्रबंधन की ओर से अद्भुत तैयारी की जा रही है. मंदिर के महंत के उत्तराधिकारी राम रोशन ने बताया कि बुधवार को मंदिर से गाजे-बाजे के साथ डोला उठाया जाता है.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से सटे नेपाल के जनकपुर धाम की रौनक इन दिनों काफी बढ़ गई है. धाम पर हर तरफ साधु-संत, महिला-पुरुष व बच्चों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. सभी भगवान राम और माता सीता की भक्ति में डूबे हुए हैं. दरअसल, साधु-संत के साथ ही सभी श्रद्धालु विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर धाम पर हर साल होने वाले भगवान राम और माता सीता के विवाह उत्सव में शरीक होने के लिए पहुंचे हैं. पूरे धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. हर तरफ विवाह से जुड़ी गीतों की ही गूंज सुनाई दे रही है. लोगों के बीच सिर्फ और सिर्फ विवाहोत्सव की ही चर्चा है.
धूमधाम से मनाया जाएगा विवाहोत्सव