
Jan Dhan खाताधारकों को झटका! ये गलती की तो लगेगा जुर्माना, पैसा निकालते समय रखें ध्यान
Zee News
Jan Dhan Account: देश के हर नागरिक के पास उसका बैंक अकाउंट हो, इसी मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन योजना की शुरुआत की थी. जिसमें जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना के कई फायदे हैं.
नई दिल्ली: Jan Dhan Account: देश के हर नागरिक के पास उसका बैंक अकाउंट हो, इसी मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन योजना की शुरुआत की थी. जिसमें जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना के कई फायदे हैं. जैसे- इसपर 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है साथ ही 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है. इस योजना के तहत आप पोस्ट ऑफिस और किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं. लेकिन जनधन खाताधारकों को एक मामले में सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि बैंक्स जीरो बैलेंस होने की वजह से खाताधारकों से कोई चार्ज वसूल नहीं करते हैं, मगर ट्रांजैक्शन एक तय लिमिट से ज्यादा होने पर अलग से फीस ली जाती है. इसका खुलासा IIT Bombay की एक रिपोर्ट से हुआ है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि बैंक्स बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स (BSBD) खाताधारकों से जुर्माना वसूल रहे हैं.More Related News