![Jammu Kashmir Politics: पीडीपी में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने लगाई सेंध, नजीर अमहद ने मिलाया सज्जाद लोन से हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/de6798d3daa95a67cabd7b01c767061e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jammu Kashmir Politics: पीडीपी में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने लगाई सेंध, नजीर अमहद ने मिलाया सज्जाद लोन से हाथ
ABP News
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने नए प्रवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन को उनके राजनीतिक अनुभव से लाभ होगा, पार्टी को नए क्षेत्र और विपक्षी गढ़ों में विस्तारित किया जाएगा.
जम्मू और कश्मीर में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि को बढ़ावा देने में लगी है और प्रदेश में किसी भी तरह के चुनावों से पहले अपने आप को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में शनिवार को पांच पूर्व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) में शामिल हो गए हैं. हाल के महीनों में पीडीपी को यह सबसे बड़ा राजनीतिक नुकसान है. आज पाला बदलने वाले नेताओं में पूर्व सांसद नजीर अहमद लावे और मीर मोहम्मद फैयाज, पूर्व एमएलसी, एडवोकेट मुर्तज़ा खान, डीडीसी अध्यक्ष बारामूला, सफ़ीना बेग और श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख मोहम्मद इमरान शामिल हैं.More Related News