
Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर और पुलवामा में मारा गया दो आतंकी
ABP News
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. जहां सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. श्रीनगर में हाल में एक व्यक्ति की हत्या में संलिप्त आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के वाहीबुग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.
इसके कुछ देर बाद श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के आतंकी तंजिल अहमद नाम को मार गिराया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर के बेमीना में सुरक्षाबलों ने पीएसआई अर्शिद के हत्यारों को ढेर कर दिया.