![Jammu Kashmir News: श्रीनगर में एशिया का पहला 'फ्लोटिंग सिनेमा' शुरू, संगीतमय फव्वारा और लेजर शो से रौशन हो उठी डल झील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/2f8e05810fc5865d2127eaa695b2cae3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jammu Kashmir News: श्रीनगर में एशिया का पहला 'फ्लोटिंग सिनेमा' शुरू, संगीतमय फव्वारा और लेजर शो से रौशन हो उठी डल झील
ABP News
Iconic Festival: श्रीनगर में एशिया के पहले फ्लोटिंग सिनेमा हॉल की खास बात यह है कि यह एक ओपन एयर सिनेमा है जिसमें लोग झील के बीच तैरते हुए फिल्म का मज़ा ले सकते हैं.
Jammu Kashmir News: श्रीनगर में एशिया का पहला "फ्लोटिंग सिनेमा" शुरू किया गया है. आज़ादी के 75 साल के अवसर पर मनाए जा रहे आईकॉनिक फेस्टिवल (Iconic Festival) के आखिरी दिन शुक्रवार को श्रीनगर की डल झील में एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान इस सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया गया. डल झील के बीचो बीच बने नेहरू पार्क में सिनेमा हॉल शुरू किये जाने से पहले एक भव्य शिकारा महोत्सव का भी आयोजन हुआ. इस मौके पर कलाकारों ने अपने धरोहरों को दर्शाया. कर्णप्रिय संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. जिस कार्यक्रम ने सब का दिल जीत लिया वो डल झील के ऊपर होने वाला लेज़र शो रहा. कई प्रकार के रंगों वाली लाइटों से सजी शिकारा और लेजर शो से डल झील रोशन हो उठी.
झील के नजारे के साथ सिनेमा