
Jammu Kashmir News: श्रीनगर में आतंकियों ने सेल्समैन की गोली मारकर हत्या की, 24 घंटे के भीतर दूसरी वारदात
ABP News
Jammu Kashmir News: श्रीनगर में आज एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने बोहरी कदल इलाके में एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी.
Jammu Kashmir News: श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने सोमवार को कश्मीरी पंडित की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बांदीपुरा जिले के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को बोहरी कदल में रात करीब आठ बजे गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि पास के महाराजगंज इलाके में सेल्समेन के तौर पर काम करने वाले खान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.