Jammu Kashmir News: श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, कोई हताहत नहीं
ABP News
साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों को सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंक दिया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक नागरिक को चोटें आई हैं.
Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के केपी रोड इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में कैंप को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया.
अधिकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं. इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
More Related News