Jammu Kashmir News: शिक्षा राज्य मंत्री का एलान- जम्मू कश्मीर में ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर के छात्रों को दिया जाएगा टैबलेट
ABP News
Jammu Kashmir News: सुभाष सरकार ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक पाठ्यक्रमों के सभी प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच 75,000 टैबलेट वितरित किए जाएंगे.
Jammu Kashmir News: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने श्रीनगर में एलान किया कि जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लगभग 75,000 प्रथम वर्ष के छात्रों के अलावा, विभिन्न अनुसूचित जनजाति समुदायों के 2,000 स्कूली छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने यह घोषणा कश्मीर के अपने पांच दिवसीय दौरे के समापन के दौरान की. वह केंद्र सरकार के जन संपर्क कार्यक्रम के तहत घाटी के दौरे पर थे.
मंत्री ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया और अपने इस दौरे के दौरान अधिकारियों और हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर की गई उनकी यात्रा का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे की जमीनी हकीकत को समझना था.