Jammu Kashmir News: भारतीय सेना का बुधवार को श्रीनगर में भव्य कार्यक्रम, जानिए साल 1947 को कैसे बनाएंगे यादगार
ABP News
Jammu Kashmir Grand event: 1947 में 27 अक्टूबर को कश्मीर पर पाकिस्तान समर्थित कबाइलियों के कब्ज़े के बीच श्रीनगर हवाई अड्डे पर सैनिको के हवाई आगमन ने कश्मीर को बचाया था.
Jammu Kashmir Grand event: भारत की आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के चल रहे स्मरणोत्सव के हिस्से के रूप में भारतीय सेना और वायुसेना कश्मीर घाटी में एक भव्य कार्यक्रम कर रही है. 1947 में 27 अक्टूबर को कश्मीर पर पाकिस्तान समर्थित कबाइलियों के कब्ज़े के बीच श्रीनगर हवाई अड्डे पर सैनिको के हवाई आगमन ने कश्मीर को बचाया था और अब 75 साल के बाद श्रीनगर के एयरफोर्स स्टेशन पर सेना और वायुसेना मिलकर एक बार फिर से 1947 में भारतीय सैनिकों की उस लैंडिंग को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. वीर सैनिकों ने श्रीनगर में कुछ अन्य संबद्ध घटनाओं के साथ-साथ पाकिस्तानी हमलावरों से घाटी को बचाया था.
कार्यक्रम में स्काई डाइविंग और फ्लाई पास्ट श्रीनगर हवाई अड्डे पर होने वाले कार्यक्रम में कई प्रस्तुति होगी. जिनमें स्काई डाइविंग और फ्लाई पास्ट के साथ साथ सेना के आगमन को दिखाते हुए कार्यक्रम सबसे प्रमुख होगा. 74 साल पहले 27 अक्टूबर को भारतीय सैनिकों की पहली टीम डकोटा परिवहन विमान से श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी. ऑपरेशन के पहले चरण में, सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के वीर श्रीनगर हवाई क्षेत्र में उतरे और हवाई क्षेत्र को सुरक्षित किया और बारामूला के पूर्व में एक अवरुद्ध क्षेत्र स्थापित की. तब से इस दिन को हर साल इन्फेंट्री डे के रूप में मनाया जाता है.