Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस की बड़ी मांग- चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करे सरकार
ABP News
Congress News: जम्मू कश्मीर में चुनावों की आहट को देखते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग रखी है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर दें.
Congress In Jammu Kashmir: कांगेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विधानसभा चुनावों से पहले केन्द्र शासित प्रदेश को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग मंगलवार को की. कांग्रेस ने दावा किया कि केन्द्र शासित प्रदेश के लोग चुनाव कराने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के ‘रोडमैप’ से खुश नहीं हैं. आर्टिक 370 के अधिकतर समाप्त किए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आये शाह ने शनिवार को कहा था कि कश्मीर के युवाओं को अवसर मिलेगा, इसलिए उचित परिसीमन किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.
उन्होंने कहा था, ''मैंने यह देश के संसद में कहा था, और यही ‘रोडमैप’ है.'' कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान पर चर्चा की और पूर्ण राज्य का दर्जा जल्दी बहाल करने की मांग दोहरायी. कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ''पार्टी के नेताओं ने अमित शाह के बयान पर लोगों के बीच गुस्से से नेतृत्व को अवगत कराया.''