
Jammu Kashmir Encounter: इस साल घाटी में ढेर किए गए 171 आतंकी, सीमापार से आए 19, 24 घंटों में 9 दहशतगर्द मारे गए
ABP News
Jammu Kashmir Encounter News: पंथा चौक की मुठभेड़ में आतंकी संगठन JeM से जुड़े 3 आतंकवादी मारे गए हैं, उनमें से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई, वहीं दो की पहचान अभी बाकी है.
Jammu Kashmir Encounter Update: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खात्मे का सिलसिला जारी है. आईजी कश्मीर विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) के मुताबिक श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में बीती रात मुठभेड़ (Pantha Chowk Encounter Update) शुरू हुई थी. आईजी के मुताबिक हमें सूचना मिली कि जेवान आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद एनकाउंटर में 3 पुलिसकर्मी और 2 CRPF जवान घायल हो गए.
आईजी के मुताबिक सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. मुठभेड़ में आतंकी संगठन JeM से जुड़े 3 आतंकवादी मारे गए, उनमें से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई. वहीं दो की पहचान अभी बाकी है. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई.