
Jammu Kashmir Encouner: अनंतनाग में सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी घायल
ABP News
Jammu Kashmir Encouner: जम्मू कश्मीर में यह मुठभेड़ खगुंड वेरिनाग इलाके में हुआ है. ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाकर्मी ने एक पिस्टल एक ग्रेनेड बरामद किया है.
Jammu Kashmir Encouner: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार की सुबह मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ खगुंड वेरिनाग इलाके में हुआ है. ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाकर्मी ने एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया है. इधऱ, बांदीपुरा के गुंडडजहांगीर इलाके में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पुलिस और सुपरक्षाबलों की तरफ से संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की जा रही है.
An encounter has started at Gundjahangir, Hajin area of Bandipora. Police & Security Forces are on the job. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police
More Related News