Jammu Kashmir Covid Update: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले, श्रीनगर का ये है हाल
ABP News
Jammu Kashmir Covid News: जम्मू-कश्मीर में मार्च 2020 से लेकर अब तक की समयावधि में एक दिन में सबसे अधिक केस बुधवार को दर्ज किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई.
Jammu Kashmir Covid News: जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19 In Jammu kashmir) के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को 5,818 नए मामले पाए गए जो मंगलवार को दर्ज किए मामलों से 1,167 केस ज्यादा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में इतने नए मामले पाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बताया कि इस समयावधि में 1,255 लोग ठीक भी हुए. वहीं कोविड की चपेट में आने से चार लोगों की मौत भी हुई.
एक हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में पाए गए 5,818 नए मामलों में 1,752 जम्मू से और 4,066 केस कश्मीर डिविजन से है. जम्मू से 1,131, उधमपुर से 105, राजौरा से 85,डोडा से 63, कठुआ से 100, सांबा से 89, किश्तवाड़ से 5, पूंथ से 66, रामबन से 53 और रियासी 56 मामले रिपोर्ट किए गए.