Jammu Kashmir: लश्कर कमांडर से फोन पर बोले सुरक्षाबल- सरेंडर कर दो, नहीं माना तो उड़ा दिया ठिकाना
ABP News
आतंकी फैजल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. इसके पिता ने रोते हुए अपने बेटे को आतंक की राह पर ले जाने के लिए आतंकियों को खूब कोसा.
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदात लगातार बढ़ रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर हिलाल और सुरक्षाबल के जवान बीच फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत में आतंकी सेना के जवान से कह रहा है कि आतंकी फैजल के घरवालों से बात करनी है और वह आत्मसमर्पण करना चाहता है. घर में छिपे आतंकियों की टोली में आतंकी फैजल नाबालिग था. आत्मसमर्पण की अपील के लिए फैजल के परिवार वाले भी एनकाउंटर वाली जगह पर पहुंचे थे. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. इसके पिता ने रो-रोकर अपने बेटे को आतंक की राह पर ले जाने के लिए आतंकियों को खूब कोसा.
आतंकियों को सरेंडर कराने की हुई पूरी कोशिश