![Jammu Kashmir में NIA की टीम ने कई स्थानों पर की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आंतकी संगठन निशाने पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/7d40e51bee2de22bafb31dd78a3c4a36_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jammu Kashmir में NIA की टीम ने कई स्थानों पर की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आंतकी संगठन निशाने पर
ABP News
NIA Raid: सूत्रों की मानें तो अब तक जिनके यहां भी छापे पड़े हैं, उन पर परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है. आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की प्रॉपर्टी भी जब्त की गई हैं.
Jammu Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के चार जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कई आतंकवादियों के आवास भी शामिल है. यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और अन्य प्रमुख शहरों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LET), जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, अल बद्र के कैडरों द्वारा हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने और साजिश रचने के संबंध में की गई है. दरअसल, घाटी में आम नागरिकों की हत्या के सिलसिले में NIA लगातार कार्रवाई कर रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
National Investigation Agency conducts searches at multiple locations in Jammu & Kashmir in terrorism conspiracy case relating to conspiracy for undertaking violent terrorist acts in J&K & other major cities by Laskhar-e-Taiba, Jaish-e-Mohammed, Hizb-ul-Mujahideen (HM)& Al Badr.