
Jammu Kashmir में सड़कों पर जमी बर्फ, जेसीबी में ले जानी पड़ी दूल्हे को बारात
ABP News
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सड़कों पर बर्फ जमे हुए हैं. ऐसे में एक दूल्हे को बारात ले जाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारी बर्फबारी (Snowfall) जारी है. ऐसे में सड़कों पर कई फुट बर्फ जम गए हैं. बर्फबारी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी ठंढ के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ठंढ इतनी ज्यादा है कि लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बर्फबारी के बीच एक मजेदार घटना सामने आई है. ऐसे में एक दूल्हे को अपनी बारत जेसीबी (JCB) में लेकर जानी पड़ी. बारात को संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग से गुजरना था. इस सड़क पर करीब 3 फुट के करीब बर्फ जमा हुआ है.
दरअसल, बारात जावगा नामक गांव से बारात सौंफर पहुंचने वाला था. इस बीच संगड़ाह से करीब 8 किलोमीटर आगे सड़क बंद था. पहले तो बर्फ को जेसीबी से हटाने की कोशिश की गई मगर जब बात न बनी तो कुछ लोग जेसीबी में सवार हो गए. बाराती में शामिल कई लोग जेसीबी से मौके पर पहुंचे जिसके बाद सोमवार सुबह शादी की रस्मे हुई.